एक्सक्लूसिव खबरेंबिहारस्पोर्ट्स

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजीनगर के प्रांगण में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

शिवाजीनगर । शिवाजीनगर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजीनगर के प्रांगण में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के द्वारा छात्र छात्राओ का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय के निदेशक राज नारायण सिंह के द्वारा मुख्य अतिथियो को माला,चादर पहनाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को विधायक वीरेंद्र कुमार प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार डीसीएलआर ललित कुमार सिंह पूर्व बीआर पी बालमुकुंद सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता प्रारंभ कराया। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावक  को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा विद्यालयों में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की आवश्यकता है क्योंकि खेलकूद में अव्वल छात्र-छात्राओं का चयन कर उसे आगे तक भी जाने की मौका मिलती है। आयोजित खेल मे कबड्डी, दौड़, ऊंची कूद ,लंबी कूद एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा बिगुल, ड्रम बजाकर गॉड ऑफ ऑनर की झांकी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ग के छात्र-छात्राओं को  पुरस्कृत भी  किया गया। मौके पर पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह, देवनारायण सिंह, प्रो वीरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार , पवन कुमार ,डॉ वीरेंद्र मिश्रा, राम बहादुर सिंह, विद्यालय के निदेशक राज नारायण सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। समाचार के साथ खेल प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ करते विधायक एवं अन्य की फोटो संलग्न है एवं ड्रम बजाते छात्र-छात्राओं की फोटो।

Related Articles

Back to top button