UNCATEGORIZEDअपराधबिहारलेटेस्ट खबरें
गंगाराही गांव के अधेड व्यक्ति की लाश रोसड़ा थाना के करियन गांव के काली मंदिर के पास मिली परिजनो ने लगाया हत्या की आरोप।

शिवाजीनगर । शिवाजीनगर ओपी के गंगाराही गांव निवासी अधेड नंद किशोर मंडल 55 की लाश रोसड़ थाना के करियन काली मंदिर के पास मिली परिजनो ने लाश को ठनका चौक के पास सड़क पर रखकर बास बल्ला लगाकर धंटो से सड़क जाम किया।परिजनो मे पुलिस प्रशासन पर आक्रोश व्यक्त किया है। परिजनो के द्वारा गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नंदकिशोर मंडल रोसड़ा से शुक्रवार की शाम घरेलू काम निपटा कर साइकिल से अपने घर गंगाराही लौट रहे थे उसी दौरान उनकी साइकिल करियन गांव के काली स्थान के समीप सड़क किसी ने देखा स्थानीय लोगों को आशंका हुई तो लोगों ने खोजबीन की तो नंदकिशोर मंडल को पहचान कर उनके परिजनो को सूचना दी। नंदकिशोर मंडल के लाश को ठनका चौक सड़क पर रखकर ग्रामीणो ने घटो तक जाम कर दिया। काफी देर बाद जाम स्थल पर पहुची ओपी पुलिस और रोसड़ा थाना की पुलिस पहुंचकर समझा कर सड़क जाम हटाने को कहा। ओपी अध्यक्ष कमल राम घटना के संबंध में कुछ भी बताने से बच रहे हैं। समाचार के साथ लाश को लेकर सड़क जाम करते ग्रामीणो की फोटो।