UNCATEGORIZED
जिला के खानपुर प्रखंड के खानपुर उत्तरी पंचायत में सात निश्चय के तहत गली नली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य अधूरा रहने से लोगों को हो रही है यातायात में काफी कठिनाई
समस्तीपुर । जिला के खानपुर प्रखंड के खानपुर उतरी पंचायत सहित अन्य पंचायतो में पिछले 5 वर्षों मे गली नली तथा पी सी सी निर्माण कार्य रहा अधुरा रहने से लोगो को यातायात मे हो रही है काफी कठिनाई। आम लोगो ने जिलाधिकारी से अधुरी योजनाओ को पूर्ण कराने की मांग की है ।।बताया जा रहा है कि खानपुर प्रखंड के उत्तरी पंचायत के अगर जो हम बात करें सात निश्चय नली गली का तो वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 7, वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 2 का तो वह सात निश्चय नली गली योजना नहीं था योजना मे लूट खसोट योजना और कर्मियो, मुखिया, उप मुखिया पंचायत सेवक और वार्ड मेंबर जेब भरने वाली योजना था जिसमें विगत पिछले 5 वर्षों में एक भी नाला ढंग से नही बन पाया ना ही एक भी ग्रामीण सडक या पगदंडी ढंग से बंन पाया यह कहीं ना कहीं भ्रष्ट अफसरों और भ्रष्ट जन प्रतिनिधि की भ्रष्टाचार संलिप्त होने की पोल खानपुर की प्रखंड विकास पदाधिकारी पोल खोल रही है। मगर अफसोस इस बात की है कि समस्तीपुर जिले में जिला अधिकारी और जिला में बैठे जिला विकास पदाधिकारी यह सब कुछ उनके नाक के नीचे हो रही है और वह सब चुपचाप बैठकर देख रहे है। सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है कि इस योजना में ना तो एस्टीमेट बोर्ड लगा है ना कोई मुख्य मार्ग से जोड़ा गया है। बीच बीच में पीसीसी सड़क है और दोनों मुंहाने पर कच्ची सड़क है। यह सड़क वार्ड संख्या 2 मिथिलेश पाठक के घर से रमाकांत मिश्रा के घर तक कच्ची है। दूसरा मुह लालबाबू जिला पार्षद के घर से मनटून मिश्रा के घर तक कच्ची सड़क है राम नरेश मिश्र के घर से लेकर श्यामा कांत मिश्रा के घर तक पीसीसी सड़क है जिस सड़क का ना कोई सुरूआत है न कोई अंत लोगो का आरोप है कि योजना तो पूरा हो चुका है योजना का सारा पैसा उप मुखिया पवन महतो एव सारे अफिसरों के जेब में चला गया। रमाकांत मिश्र , मनोज मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा, कारी कमती, राज कपूर कमती, देवनारायण कमती, सहित अन्य लोगों ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस सड़क की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जाए ताकि लोगो को आवाजाही मे कठिनाई नही हो। समाचार के साथ अधुरी सड़क निर्माण की फोटो संलग्न।



[metaslider id="5451"]