UNCATEGORIZED

विभिन्न काडो के 1214 लीटर देशी व विदेशी शराब विनष्टीकरण किया गया।

शिवाजीनगर । शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र के विभिन्न कांडों में जप्त देसी व विदेशी शराब को अंचलाधिकारी अरुण कुमार सक्सेना के मौजूदगी में विनष्टीकरण किया गया। जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष कमल राम ने बताया कि ओपी क्षेत्र के विभिन्न 10 कांडों में जप्त करीब 1189 लीटर विदेशी शराब और 25 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया। मौके पर अरुण कुमार सक्सेना, ओपी अध्यक्ष कमल राम, एसआई मुकेश कुमार ,एएसआई विनोद कुमार, अरुण कुमार, राम कुमार, श्ववण कुमार, राम कुमार सिह सहित अन्य थे मौजूद। समाचार के साथ विशिष्ट किये जाने की फोटो संलग्न है।

[metaslider id="5451"]

Related Articles

Close