आस्थाबिहार

शिवाजीनगर प्रखंड के रहियार उत्तर पंचायत के चितौड़ा गांव में 24 कुंडीय चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी युवाओं के द्वारा जोर-जोर से की जा रही है यज्ञशाला की निर्माण हो रहा है।

शिवाजीनगर ।  शिवाजीनगर प्रखंड के रहियार उत्तर पंचायत के महावीर स्थान चितौड़ा गांव में आगामी 11 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित होने वाली 24 कुड़ीय चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर ग्रामीण युवाओं के द्वारा जोर-जोर से तैयारी शुरू कर दी गई है।  इस दौरान युवाओं के द्वारा बास के द्वारा निर्मित झंझडी लगाकर यज्ञशाला की घेराबंदी शुरू कर दी गई है।  वही कुमारी कन्याओं एवं महिला मंडलों के द्वारा कलश शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर कलश की साफ सफाई एवं रंगाई पुताई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।  यज्ञ की सफलता एवं महावीर जी की जयंती के अवसर पर भी ग्रामीणों की बैठक एक दिन बीच कर लगातार हो रही है मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष कुशेश्वर सिंह, अशोक मंडल ,हीरा लाल कुमार,  अजय कुमार मंडल, धर्मेंद्र कुमार मंडल, तरुण कुमार ,अजीत कुमार, अमरजीत कुमार ,शिवाजी मंडल ,शिवनाथ मंडल, राम बाबू मंडल, शिवम कुमार, अनीता दीदी सहित ग्रामीण युवकों ने भाग लिया। समाचार के साथ युवाओं के द्वारा यज्ञशाला की घेराबंदी जोर से से करते हुए की फोटो संलग्न।

Related Articles

Back to top button