आस्थाबिहारलेटेस्ट खबरें
प्रखंड के सिसई गांव में सवा लाख मिट्टी के पार्थिव महादेव पूजन का किया गया आयोजन जलाभिषेक के समय हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हुआ पूरा इलाका।

शिवाजीनगर। प्रखंड के सिसई गांव में सवा लाख मिट्टी के बने पार्थिव महादेव पूजन का किया गया आयोजन। जलाभिषेक के समय हर हर महादेव के जयघोष से गूंजयमान हुआ पूरा इलाका सिसई गांव एवं आसपास के इलाकों का वातावरण भक्तिमय बना रहा इस अवसर पर रामभद्रपुर से पधारे 21 विद्वान पंडितों के द्वारा मिट्टी से बना महादेव का पार्थिव सवा लाख पार्थिव बनाया गया था और विधिवत ढंग से मंत्रोच्चारण के साथ ही यज्ञ मंडप में महादेव के पार्थिव शिवलिंग को स्थापित किया गया। इस अवसर पर आयोजकों के द्वारा सिमरिया घाट से गंगाजल भरकर काफी मात्रा में लाया गया था और शिव भक्तों एवं श्रद्धालुओं के द्वारा फूल बेलपत्र अक्षत एवं गंगाजल से भरा हुआ लोटा एवं अन्य पात्रों में भरकर श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक किया गया। इस अवसर पर आयोजकों के द्वारा काफी मात्रा में खीर महाप्रसाद का व्यवस्था किया गया था और महाप्रसाद आने वाले सभी श्रद्धालु एवं अन्य आगंतुकों को खिलाया गया। वातावरण ऐसा था कि मानो धरती पर कैलाश उतर आई हो। मौके पर डीसीएलआर ललित कुमार सिंह पुपरी सीतामढ़ी, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण, पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, संजय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह डॉक्टर रामाकांत सिंह, रामबालक सिंह, राजकुमार सहनी, प्रोफेसर कुंदेश्वर सिंह, गणेश कुमार सिंह, कमल देव पासवान सहित अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया। समाचार के साथ मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों की फोटो संलग्न है।