बिहारलेटेस्ट खबरें
सरदार पटेल का योगदान इतिहास में रहा है हम लोग नेहरू जी गांधीजी दोनों ही जीजी को जानते थे इनको जानते ही नहीं थे भाजपा की बिना नाम लिए कहां इनकी सरकार आई तो सरदार पटेल को भी जानने लगे :- पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

शिवाजीनगर । प्रखंड के बल्लीपुर गांव स्थित समाजसेवी अमर कुमार राय के आवासीय परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह में भाग लिया। और कार्यक्रम को उद्घाटन करने के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा देश में चर्चा के लिए सरदार पटेल का योगदान इतिहास में रहा है। हम लोग गांधीजी, नेहरु जी दोनों ही जीजी को जानते थे इनको जानते ही नहीं थे। भाजपा की नाम लिए बिना कहा इनकी सरकार आई तो इसमें सरदार पटेल को देश के लोगों को जना दिया। किसी चीज कश्मीर पर चर्चा कर लीजिए कश्मीर को भी देखते सरदार पटेल तो यह मामला नहीं रहता नेहरू जी खुद देख रहे थे नेहरू जी हिंदी चीनी भाई भाई को लेकर नेहरु जी मान्यता दे दिए। सरदार पटेल पहले कह दिए थे कि चीन के साथ मैत्री कर रहे हैं आगे इससे देश को काफी नुकसान होगा लेकिन नेहरु जी ने उनकी बात ही नहीं मानी अनसुना कर दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बल्लीपुर में सभा की संबोधन के बाद। प्लस टू उच्च विद्यालय शिवाजीनगर के प्रांगण में स्थापित स्मारक पर राम लखन सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हे नमन किया। कहां शिवाजी नगर के कर्मवीर में राम लखन बाबू की गाथा शिवाजीनगर ही नहीं देश और प्रदेश में अमर है। पब्लिक लाइब्रेरी शिवाजीनगर में उन्हें मिथिला रीति रिवाज के अनुसार पाग माला चादर देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने पब्लिक लाइब्रेरी शिवाजीनगर मे जाकर ललित कुमार सिंह पुपरी सीतामढ़ी के डी सी एल आर के द्वारा रचित शिवाजीनगर के कर्मवीर पुस्तक का लोकार्पण किया। और उन्होंने कहा ललित बाबू और यहां के लोगों की अच्छी पहल है जो कि एक लाइब्रेरी की स्थापना कर इस क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को निशुल्क बीपीएससी परीक्षा एवं अन्य परीक्षा की तैयारी करा कर यहां के युवा एवं युवती अच्छी-अच्छी पद पर नौकरी कर खुशहाल हो रहे हैं। मौके पर पूर्व बीआर पी बालमुकुंद सिंह, राजकुमार सहनी, सूर्य नारायण कवि आवारा समस्तीपुरी, राज नारायण सिंह सुरेश कुमार सिंह, अमर कुमार राय समाजसेवी सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। समाचार के साथ बल्ली पुर गांव में जयंती समारोह को संबोधित राम लखन बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुस्तक का विमोचन करते पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का फोटो संलग्न है।