आस्थाबिहारलेटेस्ट खबरें

इनाई गांव में सवा लाख पार्थिव महादेव की पूजा अर्चना धूमधाम से संपन्न हुआ जलाभिषेक के लिए उमड़ी रही श्रद्धालुओं एवं शिव भक्तों की भीड़

बहेड़ी (दरभंगा)। इनाई गांव मे 52 गांवो का सवा लाख पार्थिव महादेव पूजन का कार्य संपन्न हुआ। पूजन स्थल पर लगा रहा पूरे दिनों तक जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों श्रद्धालुओं का मेला। शिवाजीनगर प्रखंड के सीमावर्ती इनाई बहेरी गांव में सवा लाख पार्थिव महादेव पूजन एवं जलाभिषेक के लिए पूरे दिनों तक उमरता रहा शिव भक्तो श्रद्धालुओं की भीड़ हर-हर महादेव की जय कारों से पूरे दिनों तक गूंजयमान होता रहा। 2051कुवारी कन्या के द्वारा पूजा स्थल पर कलश स्थापित किया गया था। आयोजन  से पूरा इलाका तथा पूरे इलाका का वातावरण 1 सप्ताह पूर्व से भक्ति में बना हुआ था। पार्थिव महादेव पूजन एवं आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए सूजी और चीनी से बना प्रसाद पूरे दिनों तक सात ट्रैक्टर पर वितरण किया जा रहा था। वही आयोजकों ने बताया कि शिव भक्तों के लिए एक सौ क्विंटल दूध, 50 क्विंटल चावल एवं 50 क्विंटल चीनी से बना महाप्रसाद तसभैय का भंडारा किया गया जिसमे सभी आगतुको ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजा स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं युवा स्वंग सेवकों की टीम गठित की गई थी। पूजा स्थल पर विभिन्न प्रकार की झांकी निकाली गई थी जो आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा। इस अवसर पर पूरे दिनों तक शिव भक्ति पर आधारित भजन कीर्तन चलता रहा जिससे वातावरण भक्ति में बनी रही। बताया जा रहा है कि 52 गांव के शिव भक्तों के आर्थिक सहयोग से एवं पूरे गांव की सहयोग से प्रत्येक वर्ष 2 प्रखंडों में स्थान बदलकर बदलकर काफी भव्य रुप में महादेव पूजन किया जाता है। बताया जा रहा है कि प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी से पूर्व और माघ मास प्रारंभ होते ही बहेरी, शिवाजीनगर,मनीगाछी एवं आसपास के प्रखंडों के शिव भक्तों एवं बोल बम  यात्रा समितियों के द्वारा विशाल पार्थिव महादेव पूजा एवं जलाभिषेक का आयोजन किया जाता है। तत्पश्चात इसमें 52 गांव के लोग शामिल होते हैं और महादेव पूजा करने के बाद हुए अपने घरों से कांवर लेकर जत्था में अगवानी घाट सुल्तानगंज के लिए निकल पड़ते हैं और उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल भरकर श्रद्धा पूर्वक बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाने जलाभिषेक के लिए पूरे जत्था में अपने अपने टोली के साथ झारखंड के बैजनाथ धाम के लिए रवाना होते हैं।  और एक सप्ताह के भीतर बसंत पंचमी के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करके अपने घर लौट जाते हैं। मौके पर व्यवस्थापक महेंद्र बम, राजेश्वर बम, अखिलेश प्रसाद सिंह बम, दिलीप मंडल बम, सुरेश बम, विवेक बम, नीलम देवी बम, शशी कुमार बम,विकास बम, रवि बम, राम उदगार बम, रामभरोस बम, शिव शंकर मंडल बम, दिलीप मंडल बम, कुशेश्वर मंडल बम, शिव शंकर मंडल बम, गंगाराम मंडल बम, गजेंद्र प्रसाद मुखिया बम,शंभू मंडल बम,रबीन्द्र कुमार बम, अशोक मंडल बम,राजेश कुमार सिंह बम,संजीव कुमार सिंह बम, विकेश कुमार सिंह बम,राज कुमार सहनी बम,सुजीत कुमार बम, राम बिहारी बम,मिथिलेश कुमार बम,दुखा बम, अनीता दीदी बम, राम उदार बम, शत्रुघ्न बम, शीतल बम, सुमित्रा देवी बम, सीता देवी बम, गीता देवी बम सहित अन्य गाँवो के बोल बम समितियों एवं शिव भक्तों की जमावड़ा पूरे दिनों तक लगी रही। समाचार के साथ सवा लाख पार्थिव महादेव पूजा मंडप  के आसपस एवं झांकी देखने उमरी श्रद्धालुओं के भीड की फोटो संलग्न।

[metaslider id="5451"]

Related Articles

Close