बिहारलेटेस्ट खबरें

मेजर डॉ प्रोफ़ेसर विधुशेखर प्रसाद सिंह की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित की।

मुजफ्फरपुर (बैरिया)। मेजर  डॉक्टर प्रो विधुशेखर प्रसाद सिह की तीसरी पुण्य तिथि मनाई गई उनके तैलचित्र पर पुष्प माला अर्पित की गई और श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। कार्यक्रम का आयोजन बैरिया मुजफ्फरपुर स्थित राधे गोपाल मंदिर थतिया (रोसडा) के वर्तमान सेवैत देवेंद्र नारायण सिंह के निवास स्थान पर किया गया। मेजर डाo प्रोफेसर विधुशेखर प्रसाद सिंह, दत्तक पुत्र स्वर्गीय नूनू प्रसाद सिंह संस्थापक ठाकुर राधेगोपाल मंदिर के सेवैत, जिनका जन्म दिनांक 5 सितंबर (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) माघमास सन~1931 को ग्राम थतिया,रोसड़ा समस्तीपुर बिहार मे हुआ था। उनका महाप्रयाण दिनांक (20-21)मध्य रात्रि, तिथी एकादशी ,सन~2020 को हुआ एक विलक्षण प्रतिभा । कार्यक्रम मुजफ्फरपुर, बैरिया स्थित, बर्तमान सेवैत, चिकित्सक पुत्र डाo देवेन्द्र नारायण सिंह के निवासस्थल पर तमाम प्रियजन सगे-संबंधी उपस्थित होकर श्रद्धासुमन अर्पण कर कृतज्ञ हुए। मौके पर समाजसेवी घनश्याम पूर्वे,सुभाष सिंह पत्रकार ने उन्हे नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की है। ऊॅ शांति शांति।

[metaslider id="5451"]

Related Articles

Close