आस्थाबिहारलेटेस्ट खबरें

प्रखंड के विभिन्न स्थानों में सरस्वती पूजा कलश शोभायात्रा के साथ ही धूमधाम से मनाया गया विसर्जन का कार्य भी संपन्न हुआ विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

शिवाजीनगर । शिवाजीनगर प्रखंड के मनोकामना सिद्धि सरस्वती पूजा समिति दसौत ठाकुरबारी, चितौड़ा के भगवती स्थान मे ग्रामीण  नवयुवक के द्वारा, कामेश्वर नगर एवं सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय बलहा एवं आईडिया स्टूडेंट केंद्र ठनका के प्रांगण सहित विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया। प्रखंड के कामेश्वर नगर,मजरहिया,श्यामपुर थाही,घिवाही,कलवारा,मोहनघटटी बन्दा,दसौत,बेला, भानपुर, चितौड़ा, बेलहर,खरसाम, ठनका चौक , जानकीनगर, शाहपुर चिंतामणि,कटघारा, समेत विभिन्न गांवों में माँ सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय बलहा में एक छात्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा बनाकर पूजा अर्चना की उसके कलाकृतियों की हो रही है चर्चा। प्रखंड के गंगाराही चौक पर भी सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाए गए जिसमें हजारों की संख्या में बालिकाओं,महिलाओं तथा पुरुष श्रद्धालु भक्त पूजा स्थल कामेश्वर नगर से गाजे – बाजे के साथ सरबडडी मोहनघटटी होते हुए भटानी तालाब से पवित्र जलाभिषेक की। जलाभिषेक उपरांत कलश यात्रा पूजा स्थल उत्क्रमित मध्य विधालय कामेश्वर नगर पंहुची। जहाँ विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा – पाठ के साथ माँ शारदे की पूजा अर्चना की शुरुआत हुई। सरस्वती मंदिर बलहा के एक छात्र  ने अपने कला का प्रदर्शन कर मा सरस्वती की प्रतिमा निर्माण कर पूजा अर्चना किया। मौके पर संस्थापक संजय झा, प्रो कुंदेश्वर सिंह, ललित कुमार सिंह, रमणजी मंडल,शिवशंकर मुखिया,राधेश्याम दास,बिलट दास,जयजय मंडल,मुन्ना कुमार,अभिनव भारती,तरुण कुमार,विनोद कमार,दिपक पासवान,अजित कुमार सिंह समेत सैकड़ों लोग पूजा अर्चना में शामिल थे। वही प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विधालय कामेश्वर नगर के प्रागंण में शुक्रवार को प्रधानाध्यापक रामनाथ पंडित के द्वारा पारोतोषिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच संचालन सहायक शिक्षक विनोद कुमार ने की। खेल के विभिन्न विधाओं में चयनित छात्र /छात्राओं के बीच मुखिया दुखा मुखिया ग्राम पंचायत राज घिवाही के नेतृत्व में सोनू कुमार वर्ग 06 सुधा कुमारी वर्ग 06,अभिषेक कुमार वर्ग 08,रीता कुमारी 07 एवं कुन्दन कुमार को पुरस्कृत  किया गया। मौके पर दसौत गांव  के गंगाराम राय श्याम कुमार राय अंबिका आनंद राय प्रवीण कुमार झा दुर्गा नंद राय गोविंद राय सहित दिव्य ज्योति परिवार  शिक्षक वृजेश कुमार,शशिकांत सिंह,पूनम कुमारी,कुमारी पूष्पा,रमण जी मंडल,भातु पासवान,बिलट दास,सीताराम पौद्धार , सुरेश कुमार सिंह पत्रकार, चितौड़ा  के अजय कुमार मंडल, ओम बाबू कुमार, दुर्गा नंद कुमार, हीरालाल सिंह, विकास कुमार , रवि कुमार, राम नाथ, राहुल कुमार, वैद्यनाथ मंडल समेत सैकड़ों छात्र/छात्राओं एवं ग्रामीण मौजूद थे। समाचार के साथ शोभा कलश यात्रा निकाली छात्राओ एव स्थापित प्रतिमा की फोटो संलग्न।

[metaslider id="5451"]

Related Articles

Close