आस्थाबिहारलेटेस्ट खबरें

अखिल भारतीय संतमत सत्संग विशेष वार्षिक तीन दिवसीय 111 वा महा अधिवेशन के दूसरे दिन द्वितीय सत्र के प्रवचन करते योगानंद परमहंस।

शिवाजीनगर । प्रखंड के इंटर महाविद्यालय  सह डिग्री कॉलेज शिवाजीनगर के प्रांगण में अखिल राष्ट्रीय संतमत सत्संग विशेष वार्षिक तीन दिवसीय 111 वा महाधिवेशन के दूसरे दिन प्रवचन करते योगानंद महाराज। महाधिवेशन 18,19 और 20 मार्च तक आयोजन होगा। महाधिवेशन मे आने बाले श्रधालुओ एवं अनुआईओ के लिए  विशाल भंडारा का आयोजन तदर्थ समिति  के द्वारा किया गया है भंडारा मे उमड रहे है श्रधालुओ। महाधिवेशन प्रत्येक दिन प्रातः 6:00 से एवं अपराहन 2:00 बजे से भजन प्रस्तुति प्रार्थना सद ग्रंथ पाठ एवं संतो  के द्रारा प्रवचन का वाचन किया जा रही है। इस पुनीत अवसर पर विश्व वंदनीय संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के तपोनिष्ट शिष्य एवं अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के आचार्य महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज ने अपने प्रवचन मे कहा जिसकी जिन्दगी मे चार चांद  लगाए वाला है उसी को सत्संग नसीव होती है। वद किस्मत और अहंकारी को नही दिखता कामग अहंकारी को कुछ दिखता नही। सत्संग के प्रभाव से घोर से घोर पापी का भी उद्धार हुआ है।उन्होंने कहा जिस संत का लात व बात लग जाय उसका उद्धार हुआ। उनहोने सद्गुरु मेही बाबा के बताये सन्मार्ग पर चलने का आह्वान किया। एवं स्वामी दिनेशानंद जी महाराज, रामायणी राम कृष्ण दास,आशुतोषा नंद गिरी महाराज, स्वामी अरण्यानंद जी बाबा, स्वामी निर्मलानंद बाबा, स्वामी निरंजन ब्रह्म, स्वामी  सुभाषानंद बाबा, स्वामी दयानंद बाबा, स्वामी कल्याण बाबा, स्वामी रामचंद्र बाबा स्वामी, कमलानंद बाबा, स्वामी विवेकानंद बाबा एवं अन्य साधु संतों के द्वारा प्रवचन किया गया। स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने संबोधित करते हुए कहा संतो का यह भव्य कार्यक्रम आयोजित होने से लोगो अंदर की कुरितिया बाहर आ जाएगी।  कार्यक्रम का आयोजक सह निदेशक डॉ गोविंद कुमार प्रखंड प्रमुख अखिल राष्ट्रीय संतमत सत्संग महाधिवेशन तदर्थ समिति शिवाजीनगर समस्तीपुर । मौके पर उपाध्यक्ष सह फिल्म निर्देशक एन मंडल, नेत्री डॉ उर्मिला सिन्हा, बालमुकुंद सिंह, विकेश कुमार सिंह, हीरालाल साह, राजाराम पासवान,  डॉ रामाकांत सिंह योगाचार्य, राम बाबू यादव, डा मिथिलेश कुमार,डाक्टर शिवनाथ मंडल, सत्यनारायण सिंह जदयू अध्यक्ष, राम शंकर मंडल, राज नारायण सिंह, राजा राम मंडल,राम पुकार महतो,सुनील कुमार सिंह, डॉ विनोद कुमार,दया नंद सिह,विनोद कुमार सिंह, डा जनार्दन मंडल सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। समाचार के साथ प्रवचन करते योगानंद परमहंस एवं अन्य साधु-संतों एवं प्रवचन सरवन करते श्रद्धालुओं की फोटो संलग्न

[metaslider id="5451"]

Related Articles

Close