शिवाजीनगर।शिवाजीनगर प्रखंड के पब्लिक लाइब्रेरी पर गुरूवार को डी सी आर आर ललीत कुमार सिंह सीतामढ़ी एवं पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से कवि तेज नारायण सिंह तपन एवं सूर्ज नारायण मंडल आवारा समस्तीपुरी के द्वारा रचित काव्यांजलि एवं स्मृति पंंख दो पुस्तकों का विमोचन किया गया। विमोचन के बाद छात्र छात्राओं को संबोधित छात्र छात्राओं को संबोधित करतेे हुए उन्होंनेे कहा पब्लिक लाइब्रेरी गरीब छात्र छात्राओं को मुफ्त में बीपीएस सी की तैयारी कराई जाएगी। मौके पर राम शंकर सिंह, सुनील कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, संदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे।समाचार के साथ पुस्तक का विमोचन करते हुए डीसीएलआर कवि एवं अन्य लोगों की फोटो संलग्न है।
[metaslider id="5451"]