कलवाडा राम जानकी हनुमान जी मंदिर परिसर में 11 दिवसीय नवाह परायण नाम संकीर्तन महायज्ञ हुआ प्रारंभ।
शिवाजीनगर । प्रखंड अंतर्गत घिवाही पंचायत के कलवाडा गांव के राम जानकी मंदिर, हनुमान मंदिर परिसर में ग्यारह दिवसीय नवाह पारायण नाम संकीर्तन भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ ही प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर गाजे बाजे के साथ ही 111 कुंवारी कन्याओं के द्वारा करेह नदी के लालपुर घाट पर कलश में पवित्र जल भरकर बेलहर दोक्ठा होते हुए यज्ञ स्थल पर बने मंडप पर स्थापित किया गया। विद्वान पंडित के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ ही कलश स्थापित किया गया। नाम संकीर्तन हरे राम हरे राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे ।धुनों पर आधारित संकीर्तन से कलवाड़ा गांव एवं आसपास के इलाकों का वातावरण भक्तिमय बन गया है। इस अवसर पर विभिन्न गांव के कीर्तन मंडली के द्वारा नाम संकीर्तन स्थल पर पहुंचकर फिल्मी धुनों एवं भक्ति धुनों पर आधारित नाम संकीर्तन करते हैं। मौके पर नवाह पारायण महायज्ञ समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर महतो, सचिव कौशल कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष जयशंकर कुमार, परमानंद महतो ,राजेंद्र महतो, उदय कुमार, श्याम सुंदर महतो ,प्रेम कुमार महतो, रंजीत कुमार महतो ,विकास कुमार मांझी ,जगदीश माझी ,विपिन शर्मा ,रणजीत मुखिया, हरेशर शर्मा, चंदेश्वर मह्तो, सुरेंद्र माझी, पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह एवं समस्त ग्राम वासियों का सराहनीय सहयोग मिल रहा है।
समाचार के साथ भव्य शोभा कलश यात्रा में भाग लेती कुमारी कन्याओं एवं श्रद्धालुओं की भी भीड़ की फोटो सलंग्न
है।