आस्थाएक्सक्लूसिव खबरेंबिहार
भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ ही पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हुआ।
शिवाजीनगर । भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ ही पांच दिवसीय प्रज्ञा महापुराण सह नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हुआ। प्रखंड के सरहिला गांव के शिव मंदिर सह गायत्री चेतना केंद के प्रांगण में पांच दिवसीय प्रज्ञा महा पुराण सह नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर 101 कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं के द्वारा शिव मंदिर के प्रांगण स्थित पोखरा से पवित्र जल भरकर पूरे सरहिला गांव एवं बेलहर गांव तक भ्रमण करते हुए यज्ञमंडप में कलश स्थापित किया गया ।इस अवसर पर चित्तौड़ा गांव से पधारी 24 देव कन्याओं ने अपने हाथो में धर्म ध्वज लेकर आगे आगे चल रही थी जो आकर्षण का केंद्र बिंदु बन रहा शोभा कलश यात्रा से सरहिला गांव एवं आसपास के गांव का वातावरण भी भक्ति में बना हुआ है इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जॉन से पधारे कथा वाचक सह टोली नायक पंडित विवेकानंद शर्मा, सहायक राज कुमार शर्मा ,सत्येंद्र कुमार, वीर सेन, तबला वादक सुरेंद्र कुमार के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण एवं संगीत मे कार्यक्रम आयोजित करने से वहां का वातावरण कफी भक्ति मय बन गया इस अवसर पर कथावाचक पंडित विवेक आनंद शर्माने प्रथम दिन के प्रवचन में उन्होंने कहा धरती पर मनुष्य की समस्याओं को देव ऋषि नारद द्वारा देखा जाना नारद भ्रमण तत्पश्चात वापस बैकुंठधाम समाधि अवस्था में श्री हरि विष्णु के द्वारा निदान के रूप में प्रज्ञा पुराण प्रदान करना यह एक अलौकिक है। रोसरा गायत्री शक्तिपीठ से पधारी मुख ट्रस्ट मीनाक्षी बर्मा ने कही युग ऋषि श्री राम शर्मा की भविष्यवाणी परिलक्षित होने लगी है धरती पर सतयुग की अवतरण “एवं मनुष्य में देवत्व की उदय अवश्य ही होगा। मौके पर ट्रस्टी सदस्य अनीता दीदी, प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पंचायत समिति सदस्य सरोज कुमार, मनोरमा दीदी ,बालमुकुंद सिंह, विद्यासागर सिंह ,लाट कुमार ,अजय कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, डॉ जनार्दन मंडल, रंजीत कुमार,हरे राम मंडल ,राम काशी दीदी, रामकरण मंडल, अजय कुमार मंडल ,आस्था कुमारी, सहित 24 देव कन्याओं अन्य परिजनों एवं ग्रामीणों ने भग लिया।
समाचार के साथ कार्य शोभा कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर विदा करते प्रखंड प्रमुख कलश शोभा यात्रा मैं भाग लेती कुंवारी की फोटो सलग्न