माता दुर्गा की पट खुलते ही खौछ भरने के लिए उमड़ी महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की भीड़ प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर मनाई जा रही है चैती नवरात्रा इस अवसर पर मेला भी लगाया जा रहा है।
शिवाजीनगर । प्रखंड क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्र में चैती नवरात्रा के महा अष्टमी को मता दुर्गा खौछ भरने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। इस अवसर पर मंगलवार को माता के दरबार में विधिवत पूजा अर्चना के बाद से ही खौछ भरने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ परी । इस अवसर पर श्रद्धालुओं के द्वारा कुमारी कन्याओं को भी भंडारा कराया गया। भंडारा में भी पूजा पंडाल में काफी संख्या में कुंवारी कन्याओं की भीड़ लगी रही। चैती नवरात्रा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडाल एवं मंदिरों में एवं क्षेत्र में भक्ति में वातावरण बना हुआ है। इस अवसर पर प्रखंड के गुलराही, नेगरी गाछी, गुलाब गाछी, सरहिला, नवका टोल , बंधार, कांकर, बल्लीपुर , सहित अन्य स्थानों पर भी माता दुर्गा की पट खुलते ही श्रद्धालुओं का जमावरा देखा जा रहा। इस अवसर पर सभी जगह पर मेला का आयोजन किया गया है।मौके पर चैती नवरात्रा समिति सरहिला के प्रखंड प्रमुख डा गोविंद कुमार,अजय कुमार सिंह,बाल मुकुंद सिंह, राम चन्द्र सिंह ,गुलरही के अध्यक्ष कमलेश यादव, सुरेश सफी, राधे यादव, कांत लाल मुखिया, रमा कांत यादव, लखिनदर
यादव ,पुजारी अमरजीत यादव ,अरुण साफी, अजय कुमार सिंह सहित अन्य का सराहनीय योगदान देखा जा रहा ।
समाचार के साथ महाष्टमी के दिन खौछ भारती महिलाओं की फोटो संलग्न है।