विद्यालय के अध्यक्ष एवं सचिव ने साजिश के तहत विद्यालय पर आकर मध्यान भोजन को प्रभावित करते हुए अधपका भोजन लेकर विद्यालय से चला गया।
शिवाजीनगर । शिवाजीनगर प्रखंड के शंकरपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय काजी डुमरा में शनिवार को मध्यान भोजन बनाने के क्रम में विद्यालय के अध्यक्ष सचिव ने कुछ लोगों के साथ मिलकर साजिश के तहत मध्यान भोजन को प्रभावित कर अधपका खाना (टोकना) लेकर बीआरसी केंद्र पर लेकर जबरदस्ती चला गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पार्वती कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड सदस्य के पति के रामदयाल यादव एवं दयानंद पोद्दार के द्वारा बराबर मध्यान भोजन एवं अन्य में पैसे की मांग करते रहते हैं उनकी मांग पूर्ति नहीं होने के कारण साजिश के तहत कुछ और सामाजिक लोगों को लेकर चूल्हा पर बन रहे अधपका खिचड़ी लेकर दोनों व्यक्ति बीआरसी पर चले गए। अन्य दिनों की भांति शनिवार को भी छात्र छात्राओं की हाजिरी बनाने के बाद 130 छात्र-छात्राओं के लिए मीनू और अनुपात मात्रा वजन से भोजन बनाया जा रहा था। इसी दौरान गांव के दोनों व्यक्ति और अन्य व्यक्ति आकर हो हंगामा करने लगे और जबरदस्ती बना हुआ खाना लेकर बीआरसी पर चले गए। और आज के मध्यान भोजन को प्रभावित करते हुए छात्र-छात्राओं के मुंह का निवाला छीन लिया। प्रधानाध्यापिका ने आरोप लगाया की इस तरह की साजिश कर्ता के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की है। प्रधानाध्यापिका पार्वती कुमारी ने इस घटना को लेकर एक आवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी है।समाचार के साथ छात्र-छात्राओं आधा पाक खिचड़ी लेकर जाते हुए व्यक्ति का फोटो सलग्न।