प्राथमिक विद्यालय कनखरिया में शिक्षक शिक्षिका का विदाई समारोह सह सम्मान समारोह नए एच एम को मिला जिम्मेदारी।

शिवाजीनगर । प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कनखरिया में शनिवार को एक भावुक पल देखने को मिला। विद्यालय परिसर में एचएम मो. अब्दुल्लाह के नेतृत्व में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक मनोज कुमार सहनी ने की, जबकि संचालन खुद एचएम मो. अब्दुल्लाह ने किया। इस अवसर पर शिक्षक नंदन कुमार झा, जिनका स्थानांतरण प्राथमिक विद्यालय औरा में हुआ है, तथा शिक्षिका अंजली कुमारी, जिनका स्थानांतरण मध्य विद्यालय हसनपुर सुरत पुर पटोरी हुआ है, को विद्यालय परिवार की ओर से पाग, चादर, माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित अतिथियों—पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, मुखिया भरथ सिंह, संजीव कुमार सिंह, लक्ष्मी शर्मा, नारायणा वि प्रधान रौशन मिश्रा, पत्रकार धीरज चौधरी , राजेंद्र ठाकुर, सुभाष सिंह सहित अन्य ने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्थानांतरित शिक्षकों का विद्यालय के प्रति योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने विद्यालय के शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय मुखिया भरथ सिंह ने नए एचएम मो. अब्दुल्लाह को भी मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, चादर, कलम एवं पेन देकर सम्मानित किया और विद्यालय के चहुमुखी विकास एवं शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जिम्मेदारी सौंपी। सभी अतिथियों का भी मिथिला रीति रिवाज के अनुसार पाग, चादर और माला से सम्मानित किया गया।मौके पर अनिरुद्ध कुमार, विक्रम कुमार, बीना देवी, आशा कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे। पूरा कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
समाचार क साथ विदाई सह सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथि

brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 41;

brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 512;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 41;
एवं शिक्षकों की फोटो सलग्न है।