आस्थाएक्सक्लूसिव खबरें

अकेंश्वरनाथ श्री गणेश का अद्भुत मंदिर रोसड़ा बिहार में है स्थापित

अर्केश्वरनाथ श्रीगणेश का अद्भुत मंदिर रोसड़ा ( बिहार )
———————————
27 अगस्त 2025 बुधवार को गणेश चतुर्थी थीं । बुधवार के दिन श्री गणेश जन्मोत्सव के रूप में मनाया गया। गणेश पूजा का आयोजन पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ हो रहा है। घर-घर और मंदिरों में पूजा की जाती है। महाराष्ट्र की दस दिवसीय गणेश पूजा प्रसिद्ध है। गणेश जी की प्रतिमा का निर्माण अधिकतर मिट्टी से होता है। पूजा के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है।इसके अतिरिक्त ऐसे मंदिर भी हैं जहाँ गणेश जी की प्रतिमा स्थायी रूप से स्थापित हैं जो विसर्जित नहीं की जाती। बिहार के समस्तीपुर जिला के रोसड़ा में एक ऐसा गणेशजी का मंदिर है जो अपनी विशिष्टताओं के लिए प्रसिद्ध हो रहा है। जी हाँ , चौंकिए मत। रोसड़ा के भटोतर गाँव निवासी रामसागर राय मुंशी जी के यहाँ एक गणेश जी का मंदिर है जो न केवल आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है, बल्कि अपनी अद्भुता के कारण प्रसिद्ध हो रहा है। मंदिर की विशेषता है कि यहाँ प्रतिदिन पूजा होती है। गणेश चतुर्थी के दिन विशेष पूजा होती है। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों के साथ दूर-दूर के लोग भी पूजा-अर्चना करने आते हैं। रोसड़ा के भटोतर गाँव में गणेश जी के मंदिर की स्थापना 2 फरवरी 2010 ईo को हुई थी । इस मंदिर में गणेश जी का विग्रह स्थापित है। अकोन के पेड़ को जमीन से ऊपर काटकर जड़ को खोदा गया। जड़ निकालने पर गणेश जी पूरे आकार में मिले। इसके बाद विग्रह को विधि-विधान पूर्वक प्राण-प्रतिष्ठा कर मंदिर में स्थापित किया गया। श्रीगणेश जी के इस अद्भुत मंदिर का नाम अर्केश्वरनाथ  गणेश मंदिर है। मंदिर के कर्ताधर्ता रामसागर राय मुंशी जी अपने परिजनों के सहयोग से मंदिर के विकास में लगे रहते हैं। गणेश चतुर्थी के दिन इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है । बहुत लोगों की मनोकामना पूर्ण होने से भी इस मंदिर की प्रसिद्धि बढ़ने लगी है।
लोगों के बीच मंदिरों की चर्चा होने पर रोसड़ा के इस अर्केश्वरनाथ गणेश मंदिर की प्रसिद्धि की चर्चा भी होती है।
——————————–
प्रस्तुति – प्रफुल्लचन्द्र ठाकुर

Related Articles

Back to top button