एक्सक्लूसिव खबरेंसाहित्य जगत

मुंगेर में निकली झांकियों से लोग प्रभावित।

मुंगेर । गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पोलो मैदान में एक दर्जन से अधिक झांकियां निकाली गईं । प्रभारी मंत्री संजय कुमार ने नीतीश सरकार के नेतृत्व में बिहार के आगे बढ़ने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माडल अस्पताल को सुविधाजनक बनाये जाने की चर्चा की। एक झांकी में साहित्यकार एवं अभिनेता मधुसूदन आत्मीय ने अपने संवाद ” हम हैं यम,कोई नहीं गम…जैसे जोशीले संवाद बोल कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। नशा उन्मूलन, प्रमंडलीय कारागार, स्वास्थ्य विभाग तथा विकलांग की त्रासदी आदि झांकियों को दर्शकों ने काफी सराहा। दूसरी ओर कला-संस्कृति भवन के प्रसाद में परम्परागत रूप में होते आ रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के न होने से कला प्रेमियों के साथ कलाकारों में विशेष रूप से निराशा देखी गई।
-मुंगेर में निकली झांकियों से लोग प्रभावित।
चित्र संलग्न।

Related Articles

Back to top button