आस्थाएक्सक्लूसिव खबरें

सरहीला गांव के डीहवार बाबा स्थान गहवर में डीहवार बाबा के घोड़े की स्थापना की गई।

  • सरहिला गांव के डीहबार स्थान गहवर में डीहवार बाबा के घोड़े की स्थापना की गई।

शिवाजीनगर। प्रखंड अंतर्गत परसा पंचायत के सरहिला गांव में डीहवार बाबा स्थान गहवर स्थान में बाबा डीहवार के घोड़ा की स्थापना की गई। सरहिला गांव में डीहवार बाबा की भवन निर्माण के बाद पहली बार दो घोड़े की विधिबत ढंग से तीन पंडितों के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ ही घोड़े की स्थापना की गई। इस अवसर पर पंडित पंकज झा, रमन कुमार मिश्रा, अभय झा के द्वारा तीन दिनों तक कलश स्थापना के साथ ही मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना की गई और तत पश्चात की दो घोड़े की स्थापना की गई। मानर कलाकारों के द्वारा तीन दिनों तक ढोलक मंजीरा के ताल पर देवी गीतों की सिलसिला चलता रहा जिससे पूरे गांव एवं आसपास इलाके की वातावरण भक्ति में बन रही । लोगों ने बताया कि इस तरह की आयोजन कभी-कभी होती है ग्राम देवता के जागृत करने के लिए यह एक बहुत बड़ा अनुष्ठान बताया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्वजों की मान्यता के अनुसार गांव की उन्नति भाईचारा एवं समृद्धि के लिए मूर्तिकारों के द्वारा बनाई गई संगमरमर पत्थर की घोड़ा पर बाबा डीहवार की प्रतिमा बनाकर बैठा हुआ मूर्ति और घोड़ा की स्थापना की गई। इस अवसर मिट्टी से बने पार्थिव सवा लाख शिवलिंग की पूजा अर्चना एवं तीन दिनों तक हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा श्रद्धापूर्वक 51 कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया तथा दक्षिणा भी प्रदान की गई। मौके पर समाज सेवी अजय कुमार सिंह, डा गोविंद कुमार प्रखंड प्रमुख,विनोद कुमार सिंह, गुड्डू कुमार, बालमुकुंद सिंह ,मोहन कुमार ,रामचंद्र सिंह, एकनाथ सिंह शिक्षक ,धनिक लाल सिंह ,मदन कुमार ,कैलाश कुमार ,दामोदर मंडल ,जयप्रकाश सिंह कमल देव सिंह सहित सम्पूर्ण गांव की सराहनीय सहयोग रहा।

समाचार के साथ डीहवार स्थान में घोड़ा स्थापना के अवसर पर फोटो संलग्न।

Related Articles

Back to top button