एक्सक्लूसिव खबरेंबिहार

प्रा वि शाहपुर चिंतामणि के वरीये सहायक शिक्षक शंभू शरण सिंह की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मानित आयोजित किया गया।

शिवाजीनगर। प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शाहपुर चिंतामणि के 34 हजार पांच सौ चालीस कोटी के वरीय शिक्षक शंभू शरण सिंह के सेवानिवृत्ति पर शुक्रवार को विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम जन्म सिंह, पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह एवं प्रधान शिक्षक रजनीकांत के द्वारा पाग, चादर, माला, जूता ,छाता, गीता, कलम, डायरी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान शिक्षक रजनीकांत सिंह ने की। संचालन शिक्षक प्रमोद सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा की शंभू प्रसाद की कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा इनकी लगाव शिक्षा,शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं की पठन-पाठन की ओर अधिक रहा। इनके द्वारा शिक्षा दी गई कई छात्र छात्राएं ऊंची मुकाम पर पहुंचे हैं जो उक्त विद्यालय के लिए गर्व की बात है। पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह ने कहा इनके जैसा मेहनत शील शिक्षक आज भी बहुत कम है ऐसे ही शिक्षकों को समाज में भी काफी सम्मान मिलती है। मौके पर पूर्व समन्वयक पारस महाराज, उमेश कुमार यादव, प्रमोद सिंह, प्रधान शिक्षक नीलू कुमारी, सुरेश कुमार सिंह सहित बल्लीपुर एवं शिवाजीनगर संकुल के शिक्षकों ने भाग लिया।

समाचार के साथ सेवानिवृत्ति शिक्षक शंभू प्रसाद को सम्मानित करते बीईओ एवं अन्य की फोटो संलग्न है।

Related Articles

Back to top button