आस्थाएक्सक्लूसिव खबरेंबिहार

मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा नि : सहाय एवं गरीब महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया गया कंबल पाकर खिल उठे चेहरे।

शिवाजीनगर । प्रखंड के जाखर धर्मपुर पंचायत के गोनवारा कोलहट्टा गांव में मंगलवार को मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा 20 गरीब एवं नि : सहाय महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया गया । कंबल पाकर नि : सहाय, गरीब महिलाओं की चेहरे खिल उठे। कंबल वितरण शिविर में पधारे बिहार प्रांतपाल सुधीर जी महाराज ने कहा भीषण शीतलहर एवं करके की ठंड को देखते हुए संस्थान से नि : सहाय लोगों के बीच कंबल वितरण का निर्णय लिया गया यह क्रम चलता ही रहेगा। मौके पर डॉक्टर सदानंद जी, चिंता बहन ,आरती प्रेमी ,रविंद्र प्रेमी, रंजीत पासवान, निरंजन प्रसाद ,कुशो प्रेमी और अन्य समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया ।समाचार के साथ शिविर में गरीब एवं नि : सहाय महिलाओं के बीच कंबल वितरण किए जाने की फोटो संलग्न ।

Related Articles

Back to top button