शिवाजीनगर। शिवाजीनगर प्रखंड के रहियार उत्तर पंचायत के करेह नदी के बुनियादपुर घाट पर छठ पूजा के अवसर ग्रामीणो के द्वारा छठ घाट की सफाई छठ पूजा समति के द्वारा जोड शोर से किया जा रहा है। इस अवसर पर समिति के द्वारा तीन दिवसीय छठ मेले का आयोजन किया गया है । मेले को सफल बनाने को लेकर दो दिन पहले ही बुनियादपुर ग्रामवासी द्वारा बैठक बुलाई गई। बुनियादपुर घाट पर पूर्व सरपंच कुंदन राय,रामचंद्र यादव , रामविलास यादव, जीवछ यादव,पवन यादव , अशर्फी पासवान, गौरी दास,सोनेलाल दास शिक्षक, विष्णु यादव, ,शंकर पासवान, नंदन यादव, अंबिका प्रसाद झा एवं समस्त ग्रामवासी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। संचालन हेतु समाज सेवी विजय यादव,प्रियांशु रंजन,रामकिशोर यादव,प्रदीप मंडल,रोहित मंडल,ने किया बैठक में इस वर्ष छठ मेले में बनने वाले पंडाल एवं सजावट की जानकारी दी गई। पिछले वर्ष में हुई साज सजावट की कमी इस वर्ष पूरा करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। मेले में भक्तों का भीड बढने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस बार अधिक और आकर्षक सजावट एवं कलाकारो के द्वारा भव्य जागरण कार्यक्रम भी आयोजन किया गया है। आयोजन समिति मे विजय यादव,रामकिशोर यादव,प्रियांशु रंजन,प्रदीप मंडल,रोहित मंडल,मनीष यादव, कमलेश यादव,राज किशोर यादव को जिम्मेवारी सौंपी गई 25 कार्य कर्ता भी नियुक्त किये गये है। एवं 10 वरिष्ठ लोगों को संरक्षक बनाया गया है ग्रामवासी व नगर वासी मौजूद रहे। समाचार के साथ करेह नदी के बुनियादपुर छठ घाट की साफ सफाई करते छठ समिति के कार्यकर्ताओं की फोटो संलग्न है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
पीटीईसी रामपुर जलालपुर में चल रहे 6 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण के चौथे दिन 240 प्रतिभागियों को परिभ्रमण कराया गया।
November 15, 2024
पीटीईसी रामपुर जलालपुर में 6 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण में भाग लिए 240 प्रतिभागियों को व्याख्याताओं ने विभिन्न विधाओं की प्रशिक्षण।
November 14, 2024
Check Also
Close