चितौड़ा गांव के महावीर मंदिर परिसर मे आगामी 11 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित होने बाली 24 कुण्डीय चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर 11 सदस्य कमिटी गठित की गई।
शिवाजीनगर । शिवाजीनगर आगामी 11 मार्च से 14 मार्च तक चार दिवसीय 24 कुंडिय गायत्री महायज्ञ को लेकर चितौड़ा गांव के महावीर स्थान में ग्रामीणो एवं गायत्री परिजनों की गोष्टी आयोजित की गई जिसमें 11 सदस्य कमेटी की गठन की गई कमेटी के द्वारा निर्णय लिया गया कि शांतिकुंज हरिद्वार के टोलियो के द्वारा विधिवत ढंग से चार दिवसीय यज्ञ संपन्न कराया जाएगा। जिसको लेकर 80 / 30 की यज्ञशाला एवं प्रवचन पंडाल की निर्माण किया जाए । गोष्ठी में उपस्थित गायत्री शक्तिपीठ रोसड़ा के मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी वर्मा ने कहीं गुरुदेव श्री राम शर्मा के बताए हुए मार्गो पर चलने का समय आ गया है 2025 से लेकर 2050 तक रामराज सतयुग का अवतरण होगा। मानव में देवत्व और धरती पर स्वर्ग की “होगी। मौके पर ट्रस्टी सदस्य अनीता दीदी, कमेटी के अध्यक्ष कुशेश्वर सिंह, रामरतन पुजारी, रामकरण मंडल, राम भजन मंडल, रामबालक सिंह
शिक्षक, शिक्षक विनय कुमार सिंह ,जुलम लाल मंडल, भोला मंडल, राम कृष्ण मंडल ,रामकुमार मंडल, पीतांबर मंडल, अजय कुमार मंडल , राम पदार्थ मंडल, पलटन मंडल, नथुनी मंडल , पंकज कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, शिवनाथ मंडल , सुभाष सिंह , ऋषि कुमार, विकास कुमार, रामप्रकाश मंडल सहित अन्य ग्रामीणो एवं गायत्री परिजनों ने भाग लिया । समाचार के साथ गोष्ठी में उपस्थित ट्रस्टी सदस्य परिजन एवं ग्रामीणों की फोटो संलग्न।