आस्था, विश्वास और श्रद्धा की चार दिवसीय छठ महापर्व पर्व धूमधाम से मनाया गया आज सम्पन्न हुआ।शि
शिवाजीनगर (समस्तीपुर) आस्था, विश्वास और श्रद्धा की चार दिवसीय छठ महापर्व पर्व धूमधाम से मनाया गया आज सम्पन्न हुआ। छठ पर्व के अवसर पर चार दिन पूर्व से नहाए खाए के साथ ही छठ महापुर प्रारंभ हुआ था। और सोमवार की शाम अस्ताचलगामी और मंगलवार के सुबह उदय मान सूर्यदेव की दान के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हुआ। छठ महापर्व को मिथिलांचल वासी रौना मैया के नाम से भी अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए मन्नत मांगते हैं और उनकी मुरादें भी पूरी होती है। मिथिलांचल वासी एवं पूरे बिहार के लोग छठ पर्व बहुत ही आस्था और विश्वास के साथ नेम निष्ठा और श्रद्धा पूर्वक करते हैं। प्रखंड क्षेत्र के करेह नदी किनारे एवं कोछल नदी किनारे पोखरा में, तालाब में छठ पूजा समिति के द्वारा काफी आकर्षक ढंग एवं दूधिया लाइट से सजाया गया। छठ पर्व करने वाला बाराती एवं उनके और भी सदस्य अस्ताचलगामी सूर्य एवं उदयमान सूरज की आज देने को लेकर पूरी रात भर छठ घाट पर जागरण करते हुए रात बिताया और और उदयमान सूरज को अर्घ्य दान के साथ ही छठ महापर्व की विधान संपन्न हुआ। इस अवसर पर चितौरा गांव के छठ पूजा समिति के द्वारा छठ पर्व को कोछल नदी में छठ घाट को पूरी आकर्षक ढंग से सजाया गया । वही गांव के ही कीर्तन मंडली के द्वारा भक्ति धो पर आधारित छठ मैया की भजन एवं कीर्तन कई घंटे तक चला रहा। काकड़ गांव निवासी दिवाकर पासवान के द्वारा लागातार छठवें वर्ष अपने घर से दंड प्रणाम के साथ छठ पर्व सम्पन्न किया।इस अवसर पर छठ पूजा समिति चित्तौड़ा ,बेला, कामेश्वर नगर, कांकर, बरियाही घाट , शंकरपुर, महादेवा, पुंरदाही, धोबियाही, कटघरा ,भटौरा ,रहटौली, मधुरापुर ,सरहिला,जाखर धरमपुर, कोल्हट्टा आदि गांव के छठ पूजा समिति के द्वारा धूमधाम से छठ पर्व मनाया गया।