
शिवाजीनगर । हथौड़ी थाना पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र के मधुरापुर,रहटौली,गलगल चौक, बल्लीपुर,परशुराम आदि गांव के मुख्य सड़क पर हथौड़ी थाना पुलिस के द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस अवसर पर हथौड़ी थानाध्यक्ष मोनू राय ने कहा दुर्गा पूजा के दौरान असमाजिक तत्वो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।शान्ति भंग करने बालो को वक्सा नही जाएगा। मौके पर हथौडी़ थाना , एएसआई सभी पुलिस के जवान शामिल थे । समाचार के साथ फ्लैग मार्च करती हथौड़ी थाना पुलिस की फोटो संलग्न है।