आस्थाबिहार

रन्ना गांव में दिखेगा कोलकाता की भव्य दुर्गा मंदिर का नजारा दुर्गा पूजा महोत्सव में भाग लेने के लिए उमड रही है श्रद्धालुओं की भीड़।

शिवाजीनगर । शिवाजीनगर प्रखंड के रन्ना गांव में दिखेगा कोलकाता की भव्य दुर्गा मंदिर का नजारा दुर्गा पूजा महोत्सव में भाग लेने के लिए आज से ही दूर-दूर से उमर रही है श्रद्धालुओं की भीड़। प्रखंड के दहियार रन्ना  पंचायत के रन्ना गांव में श्री श्री 108 दुर्गा पूजा महोत्सव का भाव्य आयोजन किया गया है। इस स्थान में कोलकाता के कुमरटोली के मूर्ति कलाकारों के द्वारा भव्य बनाया गया है और वहां से ही भारी वाहन से माता दुर्गा की भव्य प्रतिमा शारदीय नवरात्र के लिए लाकर स्थापित किया गया है।  इस आयोजन में 9 विद्वान पंडितों के द्वारा प्रत्येक दिन विशेष ढंग से पूजा अर्चना की जाती है। यहां 151 कन्याओं एवं महिलाओं के द्वारा कलश स्थापित किया गया है और उसकी पूजा प्रत्येक दिन सुबह में कराया जाता है और शाम के समय महाआरती की जाती है। कोलकाता से आए पंडाल निर्माण कर्ता के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें कोलकाता के भव्य दुर्गा मंदिर का नजारा दिखेगा पंडाल सहित बाहरी हिस्सों में भी विशेष प्रकार की लाइट की व्यवस्था की जा रही है दुर्गा पूजा समिति की आयोजक के द्वारा यहां संस्कृतिक जागरण कार्यक्रम के तहत 21 अक्टूबर को कुंज बिहारी , 22 अक्टूबर को गुंजन सिंह, सुनील छैला बिहारी, 23 अक्टूबर को खेसारी लाल यादव, प्रमोद प्रेमी यादव, नागेंद्र उजाला, शिवानी सिंह 24 अक्टूबर को राकेश मिश्रा, नेहा राज और नीतू रूबी के द्वारा जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जिसकी तैयारी अभी से ही जोर-जोर से हो रही है। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष सह मुख्य यजमान बुटन सिंह, मार्गदर्शक रामायणी महंत रामकृष्ण दास रन्ना मधुबन पीठाधीश्वर, आयोजक क्रांति सिंह, रितेश कुमार, कुमार प्रभाकर सहित अन्य ग्रामीणो की योगदान काफी सराहनीय हो रही है। समाचार के साथ भव्य पंडाल की मार्गदर्शक मंडल एवं कलश की पूजा अर्चना करती महिलाओं की फोटो संलग्न है।

Related Articles

Back to top button