आस्थाबिहार

दरभंगा जिला के बहेरी प्रखंड अंतर्गत शेर गांव में होने वाली 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ।

दरभंगा । दरभंगा जिले के बहेरी प्रखंड अंतर्गत हबी डीह दक्षिणी पंचायत के शेर बिजुलिया गांव के गायत्री मंदिर के प्रांगण में 6 मार्च से 10 मार्च तक होने वाली 51 कुण्डीय चार दिवसीय गायत्री महामंत्र यज्ञ को लेकर भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ।  इस अवसर पर जॉन प्रभारी शशि भूषण ठाकुर, मधुसूदन पांडे ,डॉ अजय कुमार, नरेंद्र सिंह, मुखिया राजेश कुमार, रोसड़ा गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी वर्मा,  अनीता दीदी, राम बहादुर यादव, रामविलास यादव, उपेंद्र कुमार महारथी,डा सच्चिदानंद सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से विधि बत ढंग से पूजा अर्चना के उपरांत ध्वजारोहण किया गया एवं इस अवसर पर एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ भी संपन्न हुई। कार्यक्रम में उपस्थित परिजनों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जॉन प्रभारी शशि भूषण ठाकुर ने कहा युग ऋषि तपोनिष्ठ गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य ने 50 वर्ष पूर्व भविष्यवाणी की थी कि पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद भगवान राम की पुनर्स्थापना होगी और उसके कुछ दिनों बाद ही मुंबई मे अश्वमेध यज्ञ संपन्न हुआ होगी ।उन्होंने कहा उनकी भविष्यवाणी अब परिलक्षित होने लगी है 2024 से 2048 तक धरती पर स्वर्ग की अवतरण होगी और पुनः रामराज्य की स्थापना भी होगी। इस बात को भारत सरकार से लेकर अन्य राज्य सरकार भी मान्यता दे रही है। कार्यक्रम को डॉ अजय कुमार, मधुसूदन पांडे रोसरा के मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी वर्मा, आदि ने भी संबोधित करते हुए कहा अब वह दिन दूर नहीं है जो की भारत देश के घर-घर में देव स्थापना और गायत्री माता पहुंच जाएगी। विद्वान कर्मकांडी डॉक्टर सच्चिदानंद सिंह के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण  के साथ ही कार्यक्रम संपन्न कराया गया।  कार्यक्रम में गायक दिलीप कुमार की टोली अपनी संगीत से उपस्थित गायत्री परिजनों कुंवारी कन्याओं एवं ग्रामीणों को मंत्र मुक्त करते रहे । मौके पर स्थानीय मुखिया राजेश कुमार, मुख्य यजमान पूर्व मुखिया रामविलास यादव एवं उनकी पंचायत समिति सदस्य पत्नी हीरा देवी,  डॉ उमेश कुमार सिंह, ट्रस्टी सदस्य अनीता दीदी, साधक  राम बहादुर यादव, राम भजन मंडल ,अजीत कुमार वर्मा, हरे राम मंडल, गणेश मंडल भंडारी जी, दीपक कुमार ,सुभाष सिंह सहित बहेरी प्रखंड एवं शिवाजी नगर प्रखंड के कई दर्जनों से ऊपर परिजनों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। समाचार के साथ भूमि पूजन में उपस्थित जॉन प्रभारी सहित गायत्री परिवार के परिजनों एवं ग्रामीणों की फोटो संलग्न।

Related Articles

Back to top button