
शिवाजीनगर । रोसड़ा थाना के बंडीहा गांव निवासी रामानुज मंडल के पुत्र राकेश कुमार 35 वर्षीया की मृत्यु मुंबई में हो जाने से स्वजनों एवं ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा छा गया। गांव में मचा रहा कोहराम मृतक युवक के पिता ने बताया कि मेरा पुत्र मुंबई मे मेहनत मजदूरी कर कमाने के लिए आया जाया करता था। एक माह पूर्व ही वह मुंबई गया था। 19 अक्टूबर को फोन पर अचानक सूचना आई कि राकेश कुमार की मृत्यु हो गई। परिवार में माता-पिता पत्नी भाई बहन की रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है । सभी का कहना है कि उसी के सहारे परिवार का भरण पोषण होता था। अब हम लोग किस तरह परिवार चलाएंगे इस घटना से संबंधित आवेदन अंचलाधिकारी शिवाजीनगर को दी गई है। समाचार के साथ रोटी भी लगता परिवार के लोगों की फोटो संलग्न है।