शिवाजीनगर के वीडियो हरि ओम शरण के स्थानांतरण के बाद विदाई सह : सामान समारोह का किया गया आयोजन वक्ताओ ने उनके कार्यकाल का किया काफी सराहना।
शिवाजीनगर ।शिवाजीनगर प्रखंड प्रांगण में शुक्रवार को कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा बीडीओ हरिओम शरण के विदाई सह स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार ने किया । इस दौरान पूर्व बीडीओ हरिओम शरण को बुके , गुलदस्ता, पाग, चादर, माला, अंगवस्त्र से सम्मानित कर विदाई सह सम्मान दी गई । समारोह में कार्यक्रम शुरू होने से पहले बीडीओ को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा बिगुल एवं ड्रम बजाकर उन्हें सम्मानित किया ,और पूरे नगर भ्रमण किया । समारोह के दौरान पूर्व बीडीओ के कार्यकाल को बखूबी पूरा करने में सबों का साथ मिलने और किसी तरह का परेशानी नहीं आने की बाते कही गई । वक्तताओ ने उनके कार्यकाल के बारे में भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की बीडीओ ने काफी प्रयास कर नए प्रखंड भवन के निर्माण में भी अपना योगदान दिया ।भूमि दाताओ, किसानों के साथ समझौता कर निर्माण कार्य करवाया । वक्तताओ ने कहा इनके कार्यकाल में प्रखंड कर्मियों से काफी मिलनसार थे उनकी समस्याओ को अपना समस्या मानते थे। उन्होंने डॉक्टर कलाम फाउंडेशन फार रूरल डेवलपमेंट संस्थान से जुड़े छात्र-छात्राओं को भी बीएससी सहित कई विभागों की तैयारी करने में काफी मदद करते थे ।वे शिवाजीनगर के सभी जनता जनार्दन से भी बखूबी मिलते थे। और उनकी समस्या को दूर करते थे। इस कार्यक्रम में मंच संचालन मुखिया प्रतिनिधि सदस्य संतोष कुमार सिंह ने की। मौके पर डीसीएलआर ललित कुमार सिंह, सीडीपीओ प्रियंका , बीपीआरओ राजू कुमार , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम जन्म सिंह , प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा, मनरेगा पीओ रजनीश कुमार , प्रखंड समन्वयक हरिनाथ सिंह , पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह , पूर्व प्राचार्य राज नारायण सिंह, अमीन धर्मेंद्र कुमार, उप प्रमुख पूनम देवी , मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, नटवर राय , दुखा मुखिया , रिंकू कुमारी , सरिता कुमारी , चंदन कुमारी , विनोद पासवान , सुनैना देवी , विभा कुमारी, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह , युवराज कुमार उर्फ युवा साथी नीतीश , लाट कुमार, पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र कुमार चौधरी , गुंजन सिंह , उषा कुमारी , शंभू बैठा , बैजनाथ मुखिया , आशा कुमारी , विद्यासागर सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रेम कुमार सहनी, अनीता देवी ,विभा देवी ,महेश साह ,अशर्फी सहनी ,श्याम कुमार यादव, संजय कुमार सहनी, योगाचार्य डॉक्टर रामाकांत सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नंदकुमार चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह, स्वच्छता ग्राही रमाकांत यादव, देव कात यादव, संजीव कुमार सिंह, विकेश कुमार सिंह शिक्षक, राम नाथ राय,शांति भूषण राय, सुरेश कुमार सिंह, सहित अन्य शामिल थे। समाचार के साथ विदाई सह सम्मान समारोह में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण एवं अतिथि गानों की फोटो संलग्न है।