प्रखंड के मनोकामना मंदिर बेला चौक पर मां दुर्गे की पट खुलते ही दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
शिवाजीनगर । प्रखंड के बेला चौक स्थित मनोकामना दुर्गा मंदिर में सप्तमी को बेल निमंत्रण के साथ ही मां दुर्गे की कालरात्रि स्वरूप की पूजा अर्चना के बाद मां दुर्गे की पट खुली। दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। इस अवसर पर मनोकामना दुर्गा पूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण के लिए वेड़ीकेटिंग एवं युवाओं के द्वारा भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था बनाई गई थी। पंडित सरयुग दास महाराज एवं उमा शंकर जी के
पट खुलते ही मां दुर्गे की जयकारों से गूंजता रहा वहां के वातावरण और भक्ति मय हुआ पूरा इलाका। दुर्गा पूजा समिति के द्वारा सप्तमी के दिन से ही लेकर विजयादशमी के दिन तक मेला का भव्य आयोजन किया गया है। मनोकामना दुर्गा पूजा समिति के द्वारा इस बार भव्य पंडाल निर्माण का काम कराया गया है और लाइटिंग की व्यवस्था भी बहुत ही अच्छी तरीका से की गई है ।जो दुर्गा पूजा मेला की भव्यता को और भी अधिक निखार रहा है। मेला में भीड़ में नियंत्रण को लेकर शिवाजीनगर थाना से प्रशासनिक व्यवस्था भी की गई है। चौकीदार सहित पुलिस जवान को भी तैनात की गई है। मौके पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमाकांत मंडल, रामकरण मंडल, बाबू प्रसाद सिंह, हरे राम मंडल, राम भजन मंडल, हरिनारायण सिंह कोषाध्यक्ष, गणेश भगवान पुजारी, दीपेंद्र कुमार, गंगा प्रसाद मंडल शिक्षक, दिनेश कुमार सिंह, शंकर कुमार शिक्षक, गजेंद्र प्रसाद सिंह मुखिया, रामसागर मंडल, चंद्रदेव राम, राम शगुन मंडल, सहित समस्त ग्रामीणो का सहयोग काफी सराहनीय है।समाचार के साथ मां दुर्गे की पाठ खुलने की फोटो संलग्न है।