आस्थाएक्सक्लूसिव खबरें

प्रखंड क्षेत्र में उदय मान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही छठ महापर्व शांति पूर्वक संपन्न हुआ।

शिवाजीनगर । शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत लोक आस्था का छठ महापर्व उदय मान सूर्य देव को अर्घ्य दान के साथ ही शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। छठ महापर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के बंधार, परशुराम, बल्लीपुर, रहटौली, मधुरापुर, भतही , शंकरपुर , पुरदाही , महेश वारा, बंदा, कांकड़,करियन, रानी परती, भटौरा, डुमरा मोहन, राजौर राम भद्रपुर, बेला, चित्तौड़ा महावीर स्थान कोछल नदी घाट पर भगवान सूर्य देव की प्रतिमा स्थापित किया, लक्ष्मी नियां, निवार्क धाम दसौत समेत सभी गांवों के लोगों की बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। सुबह से ही पुरुष एवं महिला वर्ती अपने-अपने घाटों पर पानी में खड़े होकर उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। करेह नदी, मृत बागमती नदी, तालाब, पोखर समेत गांव के सभी पोखर को रंग-बिरंगे लाइटों से सभी घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीओ वीणा भारती, बीपी

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 40;

आर ओ राजू कुमार, हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय, शिवाजीनगर थानाध्यक्ष छोटे लाल सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा, कृषि समन्वयक मणिकांत चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी सभी घाटों पर भ्रमण कर रहे थे। प्रखंड क्षेत्र के कई घाटों पर भगवान की प्रतिमा भी स्थापित कर पूजा अर्चना किया। रंग बिरंगे कपड़ों में युवा एवं छोटे-छोटे बच्चे घाट किनारे आतिशबाजी कर मनोरंजन करते देखे गए। भगवान सूर्य को उगते ही सभी वतीं अर्घ्य देकर परिवार में सुख शांति के लिए मन्नत मांग और छठ महापर्व समापन के बाद दौरा लेकर अपने-अपने घर को निकल गए।

समाचार के साथ भगवान सूर्य देव की प्रतिमा की पूजा अर्चना की फोटो संलग्न।

Related Articles

Back to top button