एक्सक्लूसिव खबरेंबिहार
पीटीईसी रामपुर जलालपुर में चल रहे 6 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा निति एवं एन ई पी रहा फोकस।
दलसींगराय । पी टी ई सी महाविद्यालय रामपुर जलालपुर में 6 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण कू दूसरे दिन प्रतिभागियो को पी टी बाद चेतना सत्र के बाद 240 प्रतिभागियों को साठ साठ की संख्या में बांटकर प्रशिक्षण दिया गया। महाविद्यालय के प्रोफेसरो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।एफ एल एन एन ई पी 2020 मोड्यूल के अनुसार विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रोफेसर के द्वारा की जानकारी दी गई। प्रोफेसर ने मां कविता के शर्षक के बारे में कविता पाठ एवं गतिविधियां कराई गई। शिवाजीनगर के प्रतिभागी राम रतन राय के द्वारा चेतना शास्त्र में प्रार्थना कराई गई। रामनाथ राय एवं विनोद कुमार सिंह के द्वारा प्रेरक प्रसंग कराया गया। जे