आस्थाएक्सक्लूसिव खबरें

प्रखंड के बेला गांव में पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के पूर्व संध्या दीप महायज्ञ का हुआ आयोजन।

शिवाजीनगर। प्रखंड के बेला गांव में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के पूर्व संध्या दीप महायज्ञ  का किया गया आयोजन। स्वर्गीय राधेश्याम मंडल अमीन साहब के निवास स्थान पर प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि अपने टोली के सथ दीप महाराज कार्यक्रम संपन्न कराया। कार्य क्रम में गायक नंद लाल ठाकुर और तल्ला वादक   मेदनी समा ने अपनी मधुर  संगीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर दिलीप आचार्य ने कहा तपोनिष्ट युग ऋषि श्री राम शर्मा आचर्य अपनी अकूत स़पत्ति को त्याग कर विश्व में मानव कल्याण के लए गायत्री माता को इस धरा धाम पर अपनी तपोवल के बल पर शांति कुंज हरिद्वार में स्थापित किये। उन्होंने कहा धरती पर स्वर्ग की अवतरण होगी। मौके पर रोसड़ा गायत्री शक्तिपीठ की मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी वर्मा, मुख्य ट्रस्टी सदस्य अनीता दीदी, गणेश भगवान, राम नारायण मंडल, शिव नारायण मंडल, राम भजन मंडल, संतोष कुमार, अजीत कुमार, सहित अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।

माचार के साथ कार्यक्रम में उपस्थित आचार्यों की टोली एवं गायत्री परिजनों की फोटो संलग्न है।

Related Articles

Back to top button