आस्थाएक्सक्लूसिव खबरेंबिहार

गायत्री शक्तिपीठ रोसड़ा में दो दिवसीय शिव परिवार की स्थापना को लेकर कार्यक्रम आयोजित की गई।

रोसड़ा। गायत्री शक्तिपीठ रोसड़ा के प्रांगण में दो दिवसीय शिव परिवार की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रोसरा क  गंडक नदी के घंटे की नाथ घाट से 24 देव कन्याओं के द्वारा पवित्र जल भरकर मंदिर परिसर में स्थापित किया गया। विद्वान पंडित कन्हैया कर्ण के द्वारा ढंग से 3 फरवरी को महादेव के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अनाधिवास, जलाधिवस, पत्राधिवास, फलाधिवस, अमृताधिवास, पुष्पाधिवास सहित अन्य अधिवास का विधी विधान कराया जाएगा। एक दिन पूर्व से ही 24 देव कन्याओं के द्वारा शिव परिवार की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के लिए विधि बातें ढंग पूजन सामग्री एवं अन्य सामग्रियों की तैयारी जोर-जोर से कीज रही है। गायत्री शक्ति पीठ ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी वर्मा ने शक्ति पीठ क्षेत्र के सभी गायत्री  सादर आमंत्रित किया है।कहा इस अनुपम बेला में आप अपनी उपस्थिति देने की जरूर कृपा करेंगे। स्थापना का कार्यक्रम निम्न प्रकार है ,दिनांक 2 फरवरी 2025 प्रातः 8:00 बजे से भगवान महाकाल के सानिध्य में मुख्य यजमान एवं 24 देव कन्याओं के द्वारा गंडकी नाथ रोसड़ा के घाट पर जल भरे गए इसी कलश के जल से भगवान का 10 विद स्नान एवं सारी स्थापना का कार्य पूर्ण होगा अगले 3 फरवरी 2025 को प्रातः 4:00 से प्रतिष्ठापन का कार्यक्रम आरंभ होगा। इसके बाद प्रातः 9:00 से आम श्रद्धालुओं के लिए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं आध्यात्मिक दिवस वसंत पंचमी अनुष्ठान की पूर्ण आहुति संपन्न होगा । इसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए जलाभिषेक शुरू होगा । तथा 24 देव कन्या  9 दिवसीय अनुष्ठान में अपना भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। और सभी श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के चरणों में अपना श्रद्धा समर्पण बेलपत्र एवं पुष्प के माध्यम से पुजा अर्चना करेंगे। इस अवसर पर भास्कर, आनंद बजाज, प्रभा देवी, मामराज अग्रवाल, मधु देवी, परिव्राजक प्रमोद कुमार सिंह, सहित सभी परिजनों ने भाग लिया। समाचार के साथ मंदिर में कार्यक्रम में भाग लेती 24 देव कन्याओं की फोटो संलग्न है।

 

Related Articles

Back to top button