शिवाजीनगर । प्रखंड के रहियार उत्तर पंचायत के महावीर स्थान चितौड़ा के प्रांगण मे आयोजित 24 कुंडीय चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर सोमवार को बाजे गाजे एवं आकर्षक रथ के साथ ही शोभा कलश यात्रा निकल गई और यज्ञ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर 251 कुंवारी कन्याओं, महिलाओं ने शोभा कलश यात्रा में भाग लिया एवं 24 पुरुषों के सर पर ज्ञान घाट रखकर कलश यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर एवं धर्म ध्वज फहरा कर, हरा झंडी दिखाकर शोभा कलश यात्रा को रवाना किया। रथ पर भारत माता की आकर्षक झांकी निकाली गई। गांव के बुजुर्ग पीतांबरा मंडल एवं प्रखंड प्रमुख को पाग,मंत्र चादर एवं माला पहनकर समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलश मे आयोजक के द्वारा सिमरिया घाट से गंगाजल लाकर सभी कलश को यज्ञ मंडप पर शोभा कलश यात्रा के पूर्व भरा गया और शोभा कलश यात्रा को चितौड़ा, भानपुर, भगवानपुर ,लक्ष्मीपुर, दसौत पट्टी, बेला, कोची गांव होते हुए यज्ञ स्थल पर कलश को स्थापित किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे टोली नायक राम तपस्या आचार्य डॉ डी पटेल सहायक, पवन कुमार गायक एवं अर्पित पांडे तबला वादक ने अपने सारगर्भित प्रवचन से श्रोताओं को मंत्र मुक्त करते रहे ।इस अवसर पर टोली नायक राम तपस्या आचार्य ने कहा मनुष्य में सद्गुण ,सद्विचार ,सदभावना, प्रेम, दया ,करुणा से ही मनुष्य में देवत्व का उदय होता है ।ईर्ष्या द्वेष की कठोरता समाप्त हो तभी प्रेम सहयोग सद्भावना से ही मनुष्य की गणना बढ़ती है ।उन्होंने कहा अच्छा विचार ही हमारे जीवन बने कर्म में जब बदलेगा तो परिणाम अच्छा होगा। मौके पर रोसरा गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी वर्मा। ट्रस्टी सदस्य अनीता दीदी, महायज्ञ समिति चितौरा के अध्यक्ष कुशेश्वर सिंह, विनय कुमार रामबालक सिंह रामकुमार मंडल , धर्मेंद्र कुमार मंडल, वरुण कुमार, संजीत कुमार मंडल तरुण कुमार, पीतांबर मंडल, मधु दीदी, पुष्पांजलि दीदी, मीरा मंडल , प्रियंका कुमारी ,शिव कुमार, विवेक कुमार, डॉ उमेश कुमार सिंह, तेतरी दीदी, राम करण मंडल, राम भजन मंडल ,हरेराम मंडल,गणेश भगवान, दामोदर नारायण मंडल, विकाश कुमार, रमेश प्रसाद सिंह, शशी कुमार,अजय कुमार मंडल, भोला मंडल,राम कृष्ण मंडल बी पी सिंह,ललिता देवी, रेखा कर्ण, सहित अन्य गायत्री परिजनो और ग्रामीणो ने भाग लिया। समाचार के साथ भव्य कलश यात्रा एवं प्रवचन करते शांतिकुंज के टोली फोटो संलग्न है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
पीटीईसी रामपुर जलालपुर में चल रहे 6 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण के चौथे दिन 240 प्रतिभागियों को परिभ्रमण कराया गया।
November 15, 2024
पीटीईसी रामपुर जलालपुर में 6 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण में भाग लिए 240 प्रतिभागियों को व्याख्याताओं ने विभिन्न विधाओं की प्रशिक्षण।
November 14, 2024
Check Also
Close