एक्सक्लूसिव खबरेंबिहार

67 वीं बीपीएससी मे सफलता हासिल कर प्रिंसी कुमारी ने प्रखंड एवं जिला का नाम रोशन किया सफलता की श्रेय माता-पिता को दी है।

शिवाजीनगर  । शिवाजीनगर प्रखंड के परसा गांव निवासी पिता अरविंद कुमार किसान एवं माता फूल कुमारी शिक्षिका की पुत्री प्रिंसी कुमारी ने 67 वी बीएससी में सफलता हासिल कर प्रखंड एवं जिला का नाम रोशन किया। छात्रा प्रिंसी कुमारी ने बताया कि उनकी प्राथमिक शिक्षा 12 वीं तक रांची में प्राप्त की बीएससी रसायन शास्त्र ऑनर्स सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा से की और अपनी पूरी लगन और मेहनत के बल पर बिना किसी कोचिंग के उसने तीसरी प्रयास में बीपीएससी में सफलता पाई और उन्हें नगर पालिका कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर चयनित किया गया है। सफलता का श्रेय उसने अपने माता-पिता, दादा दादी को दे रही है । बीपीएससी में सफलता को लेकर डीसीएलआर ललित कुमार सिंह, बीडीओ हरिओम शरण, पूर्व बीआर पी बालमुकुंद सिंह , प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार, राज नारायण सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक,  दादा देवकांत सिंह, दादी चंद्रकला देवी ,फुआ सीता देवी, गजेंद्र प्रसाद सिंह, गीता देवी, चंद्र नारायण मंडल   मौसी पूनम कुमारी, राजेश कुमार सिंह, नाना रामेश्वर मंडल, सुनीता कुमारी,  जितेंद्र कुमार, नेत्री डॉ उर्मिला सिंहा , संजीव कुमार सिंह शिक्षक, विकेश कुमार सिंह शिक्षक सहित अन्य ने बधाई दी है।समाचार के साथ सफलता को लेकर छात्र को मिठाई खिलाने माता-पिता की फोटो संलग्न।

Related Articles

Back to top button