आस्थाएक्सक्लूसिव खबरेंबिहार
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर रोसड़ा गायत्री शक्तिपीठ मे 24 कुवारी कन्याओ के द्वारा 24 घंटे तक गायत्री महामंत्र अध्याय महा अष्टयाम संपन्न ,हवन यज्ञ सम्पन्न कराया गया।
रोसड़ा । अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ रोसड़ा में 24 कुंवारी कन्याओं के द्वारा 24 घंटे का गायत्री महामंत्र अध्याय यज्ञ (महाअष्याम) हवन यज्ञ संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुंवारी कन्याओं के द्वारा ओम भूभुर्व: स्व: तत्सवितुर्वरेंयं भर्गो देवस्य धीमहि धियो योन प्रचोदयात् । गायत्री महामंत्र का नाम संकीर्तन किया गया। वही 24 घंटो तक सह पत्नीक मुख्य यजमानों के द्वारा एक कुंडीय हवन यज्ञ में आहुति डाली गई। गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी वर्मा ने कहा राम और पंडित श्री राम एक ही हैं पूज्य गुरुदेव ने वर्षो पूर्व भविष्यवाणी की थी कि 2024 से लेकर 2050 तक पृथ्वी पर राम राज्य की स्थापना होगी। भारत फिर से विश्व गुरु का स्थान प्राप्त करेगा ।भगवान राम की पुनः पदार्पण होगी धरती पर स्वर्ग की अवतरण और मनुष्य मे देवत्व की अवतरण होगी। इस अवसर पर अष्टयाम में भाग ले रहे कुवारी कन्याओं को विधिबत ढंग से फूल माला से स्वागत की गई और उन्हें अमृतासन, कन्या भोजन भी कराया गया।इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में सह पत्नी कमलेश नायक, बेबी देवी, सोनू यादव, ट्रस्टी सदस्य अनीता दीदी ,ललिता दीदी, आनन्द बजाज, प्रियंका दीदी, मधु दीदी, पुष्पा दीदी, प्रमोद कुमार, रामाश्रय भास्कर कुंवारी कन्याओ मे अस्मिता कुमारी, सोनम कुमारी, सुप्रिया यादव, अंशु यादव प्रीति यादव प्रियांशु यादव जिज्ञासा यदुवंशी,आयुसी यादव , ज्योति कुमारी ,अंजली कुमारी सहित अन्य कुमारी कन्याओं एवं गायत्री परिजनों ने भाग लिया। समाचार के साथ गायत्री शक्तिपीठ रोसड़ा में संपन्न हुए कार्यक्रम का फोटो संलग्न है।