दलसिंहसराय। पीटीईसी रामपुर जलालपुर में 6 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण के चौथे दिन गुरुवार को रीना कुमारी ,मीरा पाल, एवं सुबोध कुमार के द्वारा पी टी कराया गया। तत्पश्चात चेतना सत्र में राम रतन राय एवं अन्य के द्वारा प्रार्थना एवं प्रेरक प्रसंग कार्यक्रम कराया गया । प्राचार्य विक्रम कुमार, मीरा पाल के 240 प्रतिभागियों को लग्जरी बस को हरी झंडी दिखाकर परिभ्रमण के लिए रवाना किया गया। सबसे पहले प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर उत्तर में जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। उसके बाद पूरे विद्यालय में घूम-घूम कर प्रतिभागियों ने वर्ग कक्ष एवं अध्यापक कक्ष सहित वहां के प्रधानाचार्य अजय कुमार से मले और पूरी जानकारी ली। पीटीईसी रामपुर जलालपुर के व्याख्याता राज कुमार, सविनय चौधरी,शिव कुमार सर एवं मनीष कुमार सर के मार्गदर्शन में विद्यापति धाम परिभ्रमण के लिए ले जाया गया था। सभी प्रतिभागी उगना महादेव एवं माता पार्वती सहित अन्य मंदिरों में जलाभिषेक किया। सभी प्रतिभागियों का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में फोटोग्राफी भी की गई। परिभ्रमण के बाद शाम के समय हाल में एकत्रित हुए और वहां व्याख्याता शिव कुमार सर के द्वारा पंचकोश के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा गई। इसी दौरान व्याख्याता गोपाल कृष्ण सर के द्वारा गीत संगीत एवं मनोरंजन कराया गया। शिवाजी नगर के नीलू कुमारी के द्वारा फल्मी धुनों पर आधारित मनमोहक गीत गाकर सभी प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध कर दिए नीलू कुमारी के संगीत प्रस्तुती को उनके पति पारसनाथ महाराज लाईव सुन रहे थे। मौके पर राम नाथ राय, संजय कुमार झा, सोनेलाल दास, मुरली मनोहर, दिनेश सहनी, मुरारी कुमार, प्रवीण माझी, मोहन चौधरी, बिजय कांत झा, दीपक पोद्दार,राम बालक सिंह, विनय कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, उमर फारूक, अर्चना कुमारी, राम विनय सिंह, अशोक कुमार, सहित अन्य सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया।
समाचार के साथ परिभ्रमण के दौरान प्रतिभागियों की फोटो संलग्न है।