पीटीईसी रामपुर जलालपुर में 6 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण में भाग लिए 240 प्रतिभागियों को व्याख्याताओं ने विभिन्न विधाओं की प्रशिक्षण।
दलसिंगसराय । पी टी ई सी महाविद्यालय रामपुर जलालपुर में चल रहे 6 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण के तीसरे दिन विधिवत ढंग से सुबह में शारिरीक शिक्षक के द्वारा पीटी कराया गया। प्रशिक्षण में शिवाजीनगर प्रखंड के 120 एवं उजियारपुर प्रखंड के 120 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। 9 बजे से प्रशिक्षण हाल में चेतना सत्र में प्रार्थना राम रतन राय एवं डा संजय कुमार झा के द्वारा कराया गया। इस अवसर पर प्रेरक प्रसंग कराया गया। व्याख्याता गोपाल कृष्ण, मीरा पाल,एवं नगीना सर, अर्चना मैडम, एवं अन्य के द्वारा लाईव क्लास कराया गया। व्याख्याता मनीष कुमार सर के द्वारा खेल आधारित अभिगम एवं भाषा शिक्षण शास्त्र, व्याख्याता सविनय कु चौधरी सर ने एन ई पी, एफ सी के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। 4 बजे से 7 : 45 शाम तक व्याख्याता गोपाल कृष्ण के द्वारा विभिन्न कौशल से नाच गान विधा को अपनाकर शिक्षकों को वर्ग कक्ष में पठन पाठन की सलाह दी। शिक्षक दिनेश सहनी ने संगीत प्रस्तुत कर प्रतिभागियों की मंत्रमुग्ध कर दिया।प्रशिक्षण में प्रिंस कुमार , सुबोध कुमार मौके पर क्लास में प्रशिक्षण लेते प्रतिभागी रामनाथ राय, रामबालक प्रसाद, विनय कुमार, शंभू कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, अजीत कुमार आजाद, दीपक पोद्दार , राम प्रगाश सिंह, विजय कुमार सोनेलाल दास, मुरली मनोहर प्रवीण माझी राम निहोरा मंडल, राकेश कुमार, राजेश कुमार साहू, लक्ष्मी पंडित, चंद्र रेखा कुमारी,सुधा कुमारी, दिलीप ठाकुर, विनोद कुमार सिंह, पवन राज, अजय कुमार सिंह, संदीप कुमार , सहित अन्य शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। समाचार के साथ पीटीसी में 6 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण में भाग लेते प्रतिभागियों की फोटो संलग्न है।